मंगलवार, 25 अगस्त 2020

श्रीललिता सखी जी

 श्रीललिता सखी जी के

            प्रकट दिवस पर विशेष चर्चा .....

          आज विशेष तिथि है क्योंकि आज श्रीराधाष्टमी अधिवास संकीर्तन महोत्सव है। साथ ही आज ललिता सखी का प्रकट दिवस भी है। श्रीराधाष्टमी से एक दिन पूर्व ललिता सखी जी के प्रकट दिवस पर उनकी कृपा प्रार्थना करनी चाहिए ।

           श्रीललिता सखी  हमारी आराध्या श्रीमती राधाजी की प्रिय सखी हैं। उनका निवास स्थान ऊँचा गाँव है। ललिता जी गोलोक धाम में श्रीमती राधिका जी और श्रीकृष्ण उनके प्राण-स्वरूपा हैं। श्रीराधा जी व श्रीकृष्ण जी का मिलवाना ही इनकी मुख्य सेवा है। 

             पहले श्रीकृष्ण जी ने लीला करने के लिए अपने आपको श्रीराधा जी के रूप में प्रकाशित किया। फिर श्रीमती राधाजी ने श्रीकृष्ण जी की सेवा के लिए अपने शरीर से बहुत सी गोपियों को प्रकाशित किया।

          गोपियों के रूप में श्रीराधा जी का अपना सबसे पहला प्रकाश है -- श्रीललिता सखी।

         ......ऐसी श्रीललिता सखी के श्रीचरणों में दण्डवत् प्रणाम करते हुए उनकी कृपा प्रार्थना करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें