शनिवार, 17 दिसंबर 2016

श्रील भक्ति सिद्धान्त सरस्वती गोस्वामी ठाकुर 'प्रभुपाद' जी के आशीर्वचन


-  दूसरे के स्वभाव की निन्दा न करके, अपना ही सुधार करना।

- निर्गुण-वस्तु अर्थात् भगवान के दर्शन करने के लिए, एकमात्र कानों को छोड़कर, और कोई उपाय नहीं है।

- खुशामद करने वाला गुरु या प्रचारक नहीं होता।

- सरलता का दूसरा नाम ही वैष्णवता है।

- आचार-रहित प्रचार, कर्म के अन्तर्गत है।

- माया के जाल से, एक भी प्राणी की रक्षा कर सको, ऐसा परोपकार सर्वश्रेष्ठ है।

-- श्रील भक्ति सिद्धान्त सरस्वती गोस्वामी ठाकुर 'प्रभुपाद'।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें