मंगलवार, 18 अगस्त 2015

इस्कान का नाम Guinness World Record में शामिल हुआ

इस्कान का नाम Guinness World Record में शामिल हुआ
...................

आज से लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व श्रीचैतन्य महाप्रभु जी ने भविष्यवाणी की थी —
पृथ्वीते अाछे जत नगरादिग्राम ।

सर्वत्र प्रचार हइवे मोर नाम ।।

.........अर्थात एक दिन ऐसा भी आएगा जब पूरी पृथ्वी के हरेक गाँव व प्रत्येक शहर में
हरिनाम संकीर्तन का प्रचार होगा ........

आज इसकी झलक देखी जाती है। प्रचार की दृष्टि से वर्तमान समय में इस्कान और गौड़ीय मठ के पूरे संसार में लगभग 4000 केंद्र हैं तथा 6 000 से भी अधिक Websites हैं ।

अभी 13 अगस्त 2015 को ISKCON द्वारा His Divine Grace ए.सी. भक्ति वेदांत स्वामी महाराज जी की जलदूत यात्रा की कोलकाता में पचासवीं वर्षगांठ मनाई गयी ।

106 देशों के भक्तों ने उसमें भाग लिया

और ऐसा विश्व में पहली बार हुआ, जिस कारण ISKCON का नाम Guinness world record में दर्ज हो गया ।

for videos please go to the link g i v e n b e l o w

https://m.youtube.com/watch?v=UM_Ls0ivKXo#

https://m.youtube.com/watch?v=UM_Ls0ivKXo#

........ प्रस्तुत है उस भव्य कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें ..........








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें