
वहाँ जाकर आप श्रील जीव गोस्वामी जी से शास्त्रों का अध्ययन करने लगे।
जब श्रील हृदय चैतन्यजी ने दुःखी कृष्ण दासजी की भजन निष्ठा की बात सुनी तो उन्होंने श्रील जीव गोस्वामीजी को पत्र लिखा कि वे दुःखी कृष्ण दास को अपना शिष्य समझ कर उसका पालन करें।
श्रील जीव गोस्वामी जी ने आपको श्यामानन्द नाम प्रदान किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें