नन्द के लाला की जय !!!!!
आज गोपाष्टमी है। यह वही शुभ दिन है जिस दिन से श्रीनन्दमहाराज जी ने भगवान श्रीकृष्ण गाय चराने के लिये भेजा था। इससे पहले श्रीकृष्ण अपनी बाल लीला में सिर्फ छोटे-छोटे बछड़े या बछड़ी चराने जाया करते थे। छोटी छोटी गैयां , छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो , मदन गोपाल। आगे आगे गैयां, पीछे पीछे ग्वाल, बीच में चले, मेरो मदन गोपाल ॥ घास खाये गैयां, दूध पीवें ग्वाल, माखन खाये, मेरो मदन गोपाल ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें