सभी विष्णु तत्त्व श्री, भू, नीला या लीला - इन तीन
शक्तियों से युक्त होते हैं । श्रीअद्वैत आचार्य जी ने अपने स्वरूप की सम्पूर्णता
को प्रकाशित करने के लिये शक्ति ग्रहण की लीला की । विप्रश्रेष्ठ श्रीनृसिंह भादुड़ी
की दो कन्याएँ - श्रीमती सीता देवी तथा श्रीदेवी , श्रील अद्वैताचार्य की पत्नी
हुईं।

श्रीगौरचन्द्र जी के आविर्भाव के बाद श्रील
अद्वैताचार्य जी की अनुमति लेकर आप (श्रीमती सीता देवी) बालक शिरोमणि गौर-गोपाल के
दर्शनों के लिये उपहार लेकर नवद्वीप-मायापुर गयीं थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें