शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

मैक्डोनाल्ड ने भारत के लिये शुद्ध शाकाहारी होने का निर्णय लिया


(सम्पादक द्वारा…)

तिहास में प्रथम बार मैकडोनाल्ड ने भारत के लिये केवल शाकाहारी रैस्टरौन्ट व भोजनालय खोलने का निर्णय लिया है। इस योजना का अमेरिका में रह रहे हिन्दु लोगों ने बहुत ही प्रसन्नता से स्वागत किया।

मैकडोनाल्ड की योजना है कि वह अमृतसर में स्वर्ण-मन्दिर के निकट व जम्मू/कश्मीर में वैष्णो-देवी मन्दिर के निकट ऐसे भोजनालय खोलेगा। वैसे फिलहाल भारत के अन्य स्थानों पर उसके भोजनालयों में 50 प्रतिशत भोजन शाकाहारी होता है।

रजत जेड, Universal Society of Hinduism at Nevada in U.S.A के सभापति ने मैकडोनाल्ड के इस कदम को सही दिशा में बताया है।  ऊन्होंने कहा कि मैक्डोनाल्ड को ऐसे भोजनालय विश्व के अन्य स्थानों पर भी खोलने चाहिये। उन्होंने अन्य विश्वस्तरीय भोजनालय कम्पनीयों को इस दिशा में चलने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से सेहत व वातावरण दोनों का भला होगा।

कई विश्व प्रसिद्ध फिल्मी सितारे शुद्ध शाकाहारी बन गये है।

सन 2002 में मैकडोनाल्ड ने डालर 100 लाख (1 करोड़) का हर्जाना भरा था जब उसने अपने कई व्यंजन, को कि मांसाहार थे, को शाकाहारी घोषित कर बेचना प्रारम्भ कर दिया था। इन व्यंजनों को बनाने के लिये जो तेल उपयोग किया गया था उसमें गाय का माँस मिलित था।
Print E-mail

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें