सोमवार, 26 नवंबर 2012

विश्व वैष्णव राज सभा ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया




पूजनीय वैष्णव गण,

काफी विचार के उपरान्त, श्रील गोपनन्द वन महाराज जी द्वारा वन महाराज भजन कुटीर में अयोजित एक सभा में, श्रील भक्तिवेदान्त पर्यटक महाराज (संयुक्त - उप - सभा - पति) के अध्यक्षता में plastic cups and polyethylene bags के उपयोग पर प्रतिबन्ध का निर्णय लिया गया। यह विचारणीय विषय था कि ये plastic cups and polyethylene bags हमारे धामों को कितना नुक्सान पहुँचा रहे हैं।

सभी उपस्थित भक्तों ने वचन लिया कि वे कोइ भी नये प्लास्टिक के बस्ते नहीं खरीदेंगे, जो कुछ पुराने बचे हैं उन्हें शीघ्रता से निष्कासित कर देंगे।

विश्व-वैष्णव राज-सभा सभी को इसमें सम्मिलित होने का सुझाव देती है। प्रदेश की सरकार भी जल्दी हि plastic cups and polyethylene bags पर प्रतिबन्ध लगाने वाली है। इनका उपयोग, धाम, व मानव जाति, के लिये बहुत ही नुकसान्दायक है।

हम सभी भक्तों से अनुरोध करते हैं कि इस सन्देश को सभी जगह प्रसारित करें। सभी संस्थायों, गौड़ीय मठों की शाखायों में भी यह सन्देश प्रसारित होना चाहिये। हालांकि मिट्टी व कागज के कप थोड़े महंगे हैं किन्तु plastic cups and polyethylene bags इस्तेमाल करके हमें धाम के प्रति अपराध नहीं करना चाहिये।

हमारा सभी से निवेदन है कि इस प्रतिबन्ध में हमारा साथ दें।

 
-- सम्पादक द्वारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें