गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

2 फरवरी को परम पूज्यपाद वैखानस महाराज जी का तिरोभाव उत्सव

 2 फरवरी को परम पूज्यपाद वैखानस महाराज जी का तिरोभाव उत्सव उनकी ही भजन स्थली बरहमपुर, उड़ीसा में बड़े धूमधाम से मनाया गया।                         

               विरह सभा में पधारे सभी महात्माओं ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान आचार्य त्रिदंडी स्वामी श्रीभक्ति विचार विष्णु महाराज जी को सभापति के रूप में एवं श्रीशुद्धाद्वैती महाराज जी को मंच संचालक के रूप में नियुक्त किया।

              तिरोभाव उत्सव संकीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ, पुष्पांजली, पूज्यपाद वैखानस  महाराज जी की आरती, महाराज जी का गुणगान एवं प्रसाद वितरण महोत्सव के रूप में भक्तों ने आनंद लिया......

इस परम पवित्र कार्यक्रम में पधारने वालों में थे----

 ---श्रीकृष्ण चैतन्य मिशन के दो आचार्य श्री भक्ति शौध केशव महाराज एवं श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज 

----- श्रीश्याम सुंदर गौड़ीय मठ के आचार्य श्री भक्ति वैभव वैष्णव महाराज

---- श्री राधामदनमोहन मठ के आचार्य श्रीभक्ति रक्षक त्रिविक्रम महाराज

----श्री सारस्वत आश्रम के आचार्य श्रीभक्ति कुम्कुम् आश्रम महाराज

------श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ के असिस्टेंट सेक्रेटरी श्रीभक्ति सम्बन्ध शुद्धाद्वैती महाराज 

-----तथा श्री भक्ति कुसुम शांत महाराज, श्री भक्ति सुंदर पर्वत महाराज, श्री भक्ति साधक योगी महाराज 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें