मंगलवार, 27 जून 2023

पितृ दोष का उपाय

कभी-कभी देखा जाता है कि घर के बहुत समस्यायें आती ही जाती हैं। कभी-कभी किसी घर से बिमारी जाने का नाम ही नहीं लेती, कई बार नुक्सान ही पीछा नहीं छोड़ता, आदि। ऐसे में अक्सर कह दिया जाता है कि उस घर में पितृ दोष है।

सारे पितृ दोष चले जाते हैं जब व्यक्ति दोनों हाथ उठा कर हरिनाम संकीर्तन करता हुआ नाचता है। अर्थात् उसके ऐसे करने से सभी पितृ लोग प्रसन्न हो जाते हैं।

इसलिए जो लोग दोनों हाथ उठाकर नृत्य-कीर्तन करते हैं, उन्हें पितृ दोष के लिए कोई उपाय करना नहीं पड़ता।























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें