गुरुवार, 12 अगस्त 2021

मैं भगवान को प्राप्त करना चाहता हूँं

 श्रील वंशीदास बाबाजी महाराज बहुत महान वैष्णव थे। 


एक बार की बात है, एक व्यक्ति प्रतिदिन आपके पास आता था व पूछता था कि भगवान की प्राप्ति कैसे होगी?

आप चुप ही रहते थे, कुछ नहीं बोलते थे।

एक दिन आप की दृष्टि उस व्यक्ति पर पड़ी। 
आपने उससे पूछा - क्या चाहते हो?

व्यक्ति बोला - महाराज ! मैं भगवान को प्राप्त करना चाहता हूँं ।

आपने कहा - 'रोना' ।

शिक्षा - अक्सर लोग भगवान से कुछ न कुछ चाहते हैं।  भगवान को न चाहकर, भगवान से कुछ न कुछ चाहते हैं । जब तक हम भगवान 'से' ना चाहकर, भगवान को नहीं चाहेंगे, जब तक हमारे हृदय में भगवान के दर्शन न मिलने के कारण रोना नहीं आयेगा, तब तक भगवान की प्राप्ति नहीं होगी।

श्रील वंशीदास बाबाजी महाराज जी की जय !!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें