
 " गुरुजी लीला 
गुरुजी 
ही जाने"
ये बात बिलकुल सत्य है क़ि हमारे गुरु जी
परमाराध्य श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ 
गोस्वामी महाराज जी दिव्य हैं, उनकी सभी 
लीलाएं भी दिव्य हैं तथा हम सबके लिए 
कल्याणकारी है।
Medically उनके शरीर के कई organs काम कर रहे हैं व कई नहीं।
कई reports अच्छी हैं व कई reports नहीं। इसलिए कोई कुछ नहीं 
कह सकता.......कि कब क्या होगा ।
गुरुजी कि यह लीला दो घंटे भी चल सकती है, दो हफ्ते भी, दो महीने 
भी व दो साल भी चल सकती है................. ये सभी गुरु जी की अपनी 
इच्छा पर निर्भर करता है कि वे कितने समयतक हम सबके कल्याण 
के लिए इस धरातल पर रहना चाहते हैं। 
वैसे कोलकाता मठ में आये 
भक्तों को दोनों time दूर से 
गुरूजी के दर्शन हो रहे हैं। गुरु जी 
के कमरे के बाहर श्रीमद्भागवतम् 
व श्रीचैतन्य चरितामृत ग्रन्थ का 
पाठ हो रहा है और भक्त 
लोग लगातार श्रीहरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं।
कोलकाता के प्रसिद्ध Fortis Hospital के Cardiology Department 
के Head Dr. Shivanan Roy गुरूजी के दर्शन करने आये थे।
गुरु महाराज जी के दिव्य शरीर के vital parameters को देखते हुए 
उन्होंने कहा कि यह भी एक miracle है कि इस अवस्था में भी वे 
survive कर रहे हैं ।
ये उनकी दिव्यता ही है। 
वैसे गुरु जी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही है।
वैसे गुरु जी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही है।
वे physically तब तक हमारे साथ हैं , जब तक वे चाह रहे हैं ।
श्रील गुरूदेव जी अभी भी
श्रीराधा-गोविन्द जी 
की दिव्य लीला स्मरण            
का रसास्वादन कर रहे हैं ।    
सांसारिक दृष्टि से
उनके स्वास्थ्य की गिरावट
लगातार जारी है ।
His Divine Grace Srila Bhakti Ballabh Tirtha Goswami 
Maharaj......
This is fact that His Divine Grace is personal associate of 
Supreme Lord Sri Krishna. Pastimes are His Divine Grace 
are transcendental and are for the benefit of devotees.
In material sense, some organs of His transcendental body 
some are not. Hence no 
one know what will 
happen, next.
Everything depends on His 
choice. 
Devotees are getting His darshan. Continues kirtan is 
going on alongwith recitation of verses from 
Sreemad Bhagavatam and Sree Chaitanya 
Famous Cardiologist from Fortis 
Hospital, Kolkata came to 
have His darshan. He said that it is a 
miracle that His 
Divine Grace is still surviving under 
such condition.
Srila Maharaj ji is busy in relishing 
transcendental pastimes 
of Supreme Lord Sree Krishna.
In material sense, His health is deteriorating.
 




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें