शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

श्रीनाम भजन और एकादशी व्रत


श्रीनामभजन आर एकादशी व्रत। 
एकतत्त्व नित्य जानि हओ ताहे रत॥

श्री नामभजन करना अर्थात् हरि नाम करना व सुनना 


तथा 

एकादशी व्रत पालन करना एक ही है 

व 

नित्य है, 

ऐसा जानकर उनका दृढ़ता से पालन करो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें