गुरुवार, 5 जून 2014

प्रश्न - भगवान अपवित्र अवस्था में ही क्यों ज्यादा याद आते हैं?

उत्तर - संसार में हरेक की अलग अलग स्थितियां हैं। जैसे किसी को दुःख में भगवान याद आते हैं । तो किसी को सुख में,  दुःख में वो भगवान को भूल जाता है। परन्तु हमारे शास्त्रों का आदेश है कि हमें सुख में , दु:ख में, हरेक परिस्थति में भगवान को याद करना चाहिए।

इसी प्रकार किसी को भगवान पवित्र अवस्था में याद आते हैं, तो किसी को अपवित्र अवस्था में याद आते हैं। पर असली साधना यह है की हम को पवित्र-अपवित्र, हरेक अवस्था में भगवान याद रखना चाहिए। कारण यह है की हमने साधना करके यहीं नहीं रहना, हमने साधना करके सुख-दु:ख, पवित्र - अपवित्र अवस्था, से ऊपर उठना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें