शनिवार, 25 जनवरी 2014

श्री चैतन्य महाप्रभु के नृत्य का रहस्य

श्रीराधा तथा श्रीकृष्ण के मिलन में ही श्रीजगन्नाथ पुरी में श्रीचैतन्य महाप्रभु जी के अभिनय का रहस्य छुपा हुआ है। श्रीमहाप्रभु के कुछ ही पार्षद इसे समझते हैं। 

श्रील ए. सी. भक्तिवेदान्त स्वामी महाराज जी (संस्थापक - इस्कान) बताते हैं कि रथयात्रा उत्सव का सारा भाव श्रीकृष्ण को कुरुक्षेत्र से वृन्दावन वापस लाने का है। 

पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ जी का भव्य मन्दिर द्वारका राज्य को प्रदर्शित करता है, जहाँ श्रीकृष्ण परम-ऐश्वर्य का भोग करते हैं तथा गुण्डिचा मन्दिर वृन्दावन का रूप है जहाँ भगवान को लाया जाता है, जोकि उनकी मधुरतम लीलाओं की जगह है।


श्रीमती राधारानी की भूमिका अदा करते हुए श्रीचैतन्य महाप्रभु जी उनके भाव में रथयात्रा के समय रथ के पीछे रहकर भगवान जगन्नाथ जी की परीक्षा की लीला करते हैं ,'क्या श्रीकृष्ण हमारा स्मरण करते हैं? मैं यह देखना चाहता हूँ कि क्या सचमुच उन्हें हमारी परवाह है? यदि परवाह है तो वे अवश्य ही प्रतीक्षा करेंगे और यह पता लगाने की प्रयत्न करेंगे कि हम कहाँ हैं?'


आश्चर्य की बात तो यह है कि श्रीमहाप्रभु जी जब-जब रथ के पीछे चले जाते तब-तब रथ रुक जाता।भगवान श्रीजगन्नाथ प्रतीक्षा करते और देखने का प्रयास करते कि राधा कहाँ है? व्रजवासी कहाँ हैं?

भगवान श्रीजगन्नाथ, जो कि साक्षात् श्रीकृष्ण हैं, श्रीचैतन्य महाप्रभु को यह दिव्य भाव बतलाना चाहते हैं कि यद्यपि मैं वृन्दावन से दूर था, किन्तु मैं अपने भक्तों को, विशेषतया राधारानी को भूला नहीं हूँ ।

-- श्रील लोकनाथ स्वामी (हिन्दी मासिक पत्रिका भगवद्दर्शन जनवरी 1994 से संग्रहीत)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें