गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

श्रीकृष्ण कौन हैं?

प्रः श्रीकृष्ण कौन हैं? 

उः आनन्दमयी सत्ता यानिकी जिनकी सत्ता से सबको आनन्द मिलता है और जो स्वयं आनन्द में रहते हैं, वही श्रीकृष्ण हैं। 

"कृष्ण" संस्कृत का शब्द है।

इसका अर्थ है - 'कृष्' और 'ण' , इन दो शब्दों से मिलकर 'कृष्ण' शब्द आया है। 

कृष्  अर्थात् जो आकर्षण करते हैं। 

ण अर्थात् जो आनन्द देने वाले।

जो सारे प्राणियों को, सारे देवी-देवताओं को, सारे भगवद् अवतारों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और उनको आनन्द देते हैं तथा स्वयं आनन्दित रहते हैं -- वही कृष्ण हैं



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें