मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

श्रीअभिराम ठाकुर जी

आज श्रीनित्यानन्द जी के पार्षद श्रीअभिराम ठाकुर जी की तिरोभाव तिथि है।

श्रीअभिराम ठाकुर जी परम  उदार स्वभाव वाले श्रीनित्यानन्द जी के प्राण स्वरूप थे । श्रीकृष्ण लीला में गोपाल जी के जो मुख्य बारह सखा थे, ये उनमें से 'श्री दाम' सखा हैं ।

             श्रीअभिराम ठाकुर जी अत्यंत तेजस्वी व शक्तिशाली आचार्य थे। श्रीअभिराम ठाकुर जी सख्य प्रेम में प्रतिष्ठित थे । एक बार तो उन्होंने एक लकड़ी के टुकड़े, जिसे 32 लोग मिलाकर उठा पाते थे, उसे वंशी की भांति धारण कर लिया था ।   

              श्रीअभिराम ठाकुर जी के पास जयमंगल नामक एक  चाबुक था । वो उस चाबुक से जिसको भी मारते या स्पर्श करते थे, वो प्रेम में उन्मत हो जाता था ।
  
            श्रीभक्ति रत्नाकर ग्रंथ में लिखा है कि श्रीबलराम जी की इच्छा से जीवों का उद्धार करने के लिए अभिराम ठाकुर जी इस धरातल पर अवतरित हुए । श्रीनित्यानंद प्रभु जी के आदेश से भक्ति धर्म प्रचार के समय बहुत से पाखंडियों 
का उद्धार किया । 

            आज उनकी तिरोभाव तिथि पर उनको कोटि-कोटि दण्डवत् प्रणाम करते हुए उनकी कृपा प्रार्थना करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें