गुरुवार, 13 जून 2019

मारबि राखबि यो इच्छा तोहारा

भगवान से मांग-मांग करके इतनी ज़िन्दगी जी ली है हमने, क्या हुआ, क्या हम सुखी हुये? 

उसका कारण यह है कि हमने अपने आप को उनको समर्पित नहीं किया है। 
भगवान की वो बात, कि 
तू करता है वो, जो तू चाहता है, 
होता है वो जो मैं चाहता हूँ। 
तू कर वो जो मैं चाहता हूँ, 
तो होगा वो जो तू चाहता है। 

अतः एक बार अपने आप को उनको समर्पित करके तो देखो, एक बार दिल से यह कह के तो देखो कि हे भगवान कुछ नहीं मांगता हूँ मैं, बस आप प्रसन्न रहें, आपकी सेवायें मिलती रहें, आपके भजन में लगा रहूँ, बस यही चाहिये। तब देखो क्या होता है? सुख मिलता है कि नहीं?

जब प्रह्लाद जी की तरह भगवान से भगवन की सेवायें माँगेगे, ध्रुव जी की तरह भगवान से कुछ नहीं मांगेगे, हमारे श्रील रूप गोस्वामी - श्रील सनातन गोस्वामी जी की तरह भगवान से भगवान की भक्ति ही चाहेंगे, तब प्रह्लाद जी की तरह, ध्रुव जी की भगवद् प्राप्ति के बाद का जीवन, हनुमान जी की तरह जीवन, रूप गोस्वामी - सनातान गोस्वामी की तरह जीवन आनन्द से भरपूर रहेगा।

इसलिये कहते हैं -- जब मैंने आपके चरणों में अपने को दे ही दिया तो मैं आपका हूँ मेरी सारी जिम्मेवारियां आपकी हैं। मेरा कोई उतरादायित्व नहीं है, न ही मेरी कोई इच्छा है, बस ये इच्छा है कि मेरी रज़ा उसी में हो जिसमें आपकी रज़ा है। हे भगवान जो आपको पसन्द हो, वही हम चाहेंगे और कुछ नहीं।

ब तक ये भावना नहीं आयेगी, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते भक्ति में और न ही सुखी हो सकते हैं।

महान वैष्णवाचार्य श्रील भक्ति विनोद ठाकुर जी ने भजन लिखा कि प्रभो, मैंने आपके श्रीचरणों में अपने आप को समर्पित कर दिया है, अब मुझे कोई चिन्ता नहीं है कि आप मुझे बहुत सम्पदा दे रहे हो या सब कुछ मुझ से ले रहे हो। मैं तो चौकीदार हूँ। आप मुझे सामान दोगे संभाल के रखने के लिये तो मैं रख लूंगा, आप मालिक हैं सामान अगर मंगवा लेंगे तो मैं वापिस दे दूँगा।

जहाँ तक एक समर्पित भक्त की स्थिति हो जाती है, वो कहता है


मारबि राखबि यो इच्छा तोहारा। 
नित्यदास प्रति तुया अधिकारा॥

हे प्रभो! अब चाहे आप मुझे मारो अथवा रखो, अपने इस नित्य दास के प्रति आपका पूरा अधिकार है। मैं इस संसार में रहूँ या ना रहूँ, ये सब  आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। मैं कुछ नहीं कहूँगा…क्योंकि  मैं आपका सेवक हूँ। बस सेवा में लगा के रखना, चाहे मुझे आप कहीं भी रखो। 

……यानि कि  भगवद् भक्त को मौत का खौफ़ भी नहीं होता है। 


सनातन  गोस्वामी जी ने एक जगह लिखा …कि शुकदेव गोस्वामी जी जब परीक्षित महाराज को भागवत कथा सुना कर चले गये तो परीक्षित महाराज मन ही मन में सोचने लगे कि ॠषि बालक ने मुझे शाप दिया था कि सात दिन में तक्षक नाग से डसने पर मेरी मृत्यु हो जायेगी। सात दिन तो हो गये। मेरे गुरुदेव परमहंस शुकदेव गोस्वामी जी ने भागवत कथा भी सुना दी, अब कब ये तक्षक आयेगा और मुझे डसेगा। कब मैं धाम की ओर कूच करूँगा? 


यह भी सोचते हैं कि हो सकता कि तक्षक ना आये, मैंने जो भागवत कथा सुनी उससे मेरी मौत टल गयी हो। फिर एक और विचार आया कि नहीं नहीं, तक्षक्र को आना चाहिये मुझे डसना चाहिये…। उससे ॠषि की बात झूठी नहीं पड़ेगी, मैं भी रहना नहीं चाहता हूँ। मैं तो अब प्रभु के दरबार में Back to God, Back to Home, जाना चाहता हूँ। 
तक्षक की इंतज़ार में उसे बुलाते हुए परीक्षित महाराज बैठे हैं कि तभी माता उतरा आती है और देखती है कि मेरा पुत्र एक तरह से मौत के मुँह में बैठा है और कभी भी तक्षक आयेगा और ये हमेशा के लिये दूर चला जायेगा। लेकिन वो देखती है कि कितने आनन्द से  बैठा है, चेहरे पर कोई शिकन नहीं, कोई चिन्ता नहीं, कोई डर नहीं, 

…उतरा ने अपने पुत्र से कहा - बेटा आज जो तेरी स्थिति  है…कि  तू मौत का इंतज़ार आनन्द से कर रहा है, ये जो स्थिति है ये तुझको प्रदान करी,  है तेरे गुरुदेव शुकदेव गोस्वामी ने। ये जो तेरे चेहरे पर आनन्द झलक रहा है, मुझे बता कि उसका क्या राज है| जो भी तूने अपने गुरूदेव से सुना, मुझे उसका सार ही सुना दे। 

इधर परीक्षित महाराज सोचते हैं कि मैं इस चन्तन में था कि कथाओं का स्मरण करते करते कूच करूँगा लेकिन माँ आ गयी है और माँ ने मुझे आदेश किया है, अब मैं उनकी बार पूरी कर देता हूँ। 

.............माँ मैंने वही सुना जो आपने भी सुना। जब मेरे गुरुदेव शुकदेव गोस्वामी जी कथा सुना रहे थे, तो आप भी तो वहीं बैठी हुई थीं!

उतरा ने कहा - बेटा बैठी तो मैं थी किन्तु मन नहीं था।


-- आप क्या सोच रही थीं, माँ।

-- इस दर्द को तू नहीं समझ सकता है, उसे माँ ही समझ सकती है। जिसका गुणवान पुत्र उसे छोड़ कर जा रहा हो वह माँ अपने पुत्र अलावा किस तरफ ध्यान करेगी? मैं तो दिन गिन रही थी…तेरे चेहरे की रौनक देख कर मैंने जाना कि मैं गलत थी। जिसको तक्षक ने डसना है व इतने आनन्द में है… तो बेटा जो भी है सार बात बता…।

माँ के कहने पर परीक्षित महाराज जी सार बात बताते हैं।

श्रील भक्ति विनोद ठाकुर जी ने लिखा-  मारबि राखबि यो इच्छा तोहारा…ऐसी स्थिति हो जाती है अगर भगवान के शरणागत हो जायें तो।

We have always asked for something from Supreme Lord. We always want something from Him. Has this given us any happiness? Even if our desire is fulfilled, happiness eludes us. Why?

This is because, we have not surrendered unto Him.


Supreme Lord says, 


You do what you want, 

but results are per My desire. 
You do what I want,
then results will be per your desire.


Hence atleast once try to surrender unto Him. Atleast once say from the core of your heart - O Lord! I do not desire anything. I want You to be happy. I only want Your services. I want to perform bhajan. 

Once this desire is from your heart, peace will descend.

When we will desire for services like Prahlad Maharaj, Dhruv Maharaj, Srila Sanatan Goswami, Srila Rupa Goswami, automatically we will be happy. This we can observe from the pastimes of these devotees of Supreme Lord.

That is why it is prayed - When  have surrendered unto You, my all the responsibilities are Yours. I have not responsibility. I have no desire. My only desire is Your desire. O Lord! I will do, what You like.

Till we get this desire, neither can we progress in bhajan and nor we will be at peace.


Great Vaishnav Acharya Srila Bhakti Vinod Thakur wrote in one of His bhajans - O Lord, I have surrendered myself unto Your Lotus Feet. I have no worries. I am worries whether you provide me with money or whether you maintain me without money. I am like a watchman. Whatever You will give me, I shall preserve. You are the Owner. Whenever You will ask me to return the objects, I shall return to You immediately.

A surrendered devotee will always say from his heart --

Marabi rakhabi yo icchha tohara, nityadas prati tuya adhikara.

O Lord! You may kill me or let me live. This is your choice. You have complete right on this slave of Yours.Whether I live in this world or not will depend on Your desire. I will not say anything, as I am Your servant. The only condition would be that please continue to engage me in Your services.

.................this means a pure devotee of Supreme Lord is not afraid of death.

Srila Sanatan Goswami mentions that when Srila Sukadeva Goswami left after reciting Sreemad Bhagavatam to King Parikshit, he was wandering that its been 7 days and now Takshak will come over to kill me. When shall I leave to dham?

He had second thoughts. It is possible that Takshak may not come as I have listened to Sreemad Bhagavatam for 7 days. Then he thinks, no.....no......words of a sage should not go wrong. I want to Go Back to God, Back to Home.

While waiting for Takshak, mother of King Parikshit approaches him and observes that his son is patiently waiting for his death. She asks him how are you so calm? Your Gurudeva has blessed you by His words. Can you repeat some of them again?

King Parikshit was meditating on pastimes of Sree Krishna. But answered to his mother............He said - O Mother! You were also listening to what He was saying!


Mother - Yes, but my thoughts were totally on you. I was thinking about you throughout.,


King Parikshit then summarized the lectures of Srila Sukadeva Goswami.



Srila Bhakti Vinod Thakur wrote - 
marabi, rakhabi yo ichha tohara, 

.....this is the situation of surrendered soul.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें