गुरुवार, 23 मई 2019

श्रीराय रामानन्दजी की


श्रील भक्ति विनोद ठाकुर जी ने श्रीराय रामानंद जी को अभिन्न विशाखा स्वरूप दर्शन किया था। श्रीराय रामानंद जी के पिता का नाम श्रीराय भवानन्द था। 

श्रील प्रभुपाद जी ने श्रीचैतन्य चरितामृत ग्रन्थ की *अनुभाष्य* नामक टीका में श्रीराय रामानंद जी के बारे में लिखा है कि लौकिक दृष्टि से श्री राय रामानंद जी शूद्र जाति के थे परन्तु ऐसा होने पर भी वे ब्राह्मण अथवा ब्राह्मण-गुरु यानिकी परमहंस स्थिति वाले महान वैष्णव थे ।

राय रामानंद जी का भजन स्थान *"श्रीजगन्नाथ बल्लभ उद्यान"* महाप्रभु जी को अतिप्रिय  था। एक दिन महाप्रभु जी ने इस बगीचे में ही अशोक वृक्ष के नीचे श्रीकृष्ण के दर्शन किये थे। 

देखा जाये तो साधारणतया भक्त प्रश्न करते हैं और भगवान् उत्तर देते हैं ,लेकिन यहाँ भगवान् श्रीमन् महाप्रभु जी प्रश्न करते हैं और राय रामानंद जी उतर देते हैं। 

भक्तों के गुणों को प्रकाश करना,उनकी महिमा बढ़ाना महाप्रभु जी भली -भांति जानते हैं। श्रीराय रामानंद जी की महिमा को प्रकाशित करने के लिए श्रीराय रामानंद जी को वक्ता बनाकर महाप्रभु  स्वयं श्रोता बने हैं .

 गौड़ीय वैष्णवों के लिए ' रामानंद संवाद' अति विशेष संवाद है , जो श्रीचैतन्य महाप्रभु और श्रीरामानंद राय के बीच हुआ था। 

प्रस्तुत है --- उस संवाद का कुछ अंश 

महाप्रभु - " सर्वोच्च विद्या क्या है ?"

श्रीरामानन्द- " श्रीकृष्ण की भक्ति। "

महाप्रभु - " सर्वोच्च धन क्या है ?"

श्री रामानन्द - " श्रीराधा कृष्ण के प्रति सहज प्रेम। "

महाप्रभु -" सबसे भारी दु:ख क्या है ?"

श्रीरामानन्द- " श्रीकृष्ण भक्तों के संग से दूर होना। "

महाप्रभु - " परम मुक्ति क्या है ?"

श्रीरामानन्द - " श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम। "

महाप्रभु - " कौन सा गीत सर्वोत्तम है ?"

श्रीरामानन्द - " वह जो राधा -कृष्ण कि लीलाओं से युक्त हो। "

महाप्रभु - " जीवों का परम मंगल किसमें है ?"

श्रीरामानन्द- " श्रीकृष्ण जी के भक्त का संग। "

महाप्रभु - " एकमात्र स्मरणीय वस्तु क्या है ?

श्रीरामानन्द- श्रीकृष्ण के नाम, गुण और लीलायें। 

महाप्रभु - ध्यान योग्य एकमात्र वस्तु क्या है?

श्रीरामानन्द - श्रीराधा-कृष्ण के चरणकमल।

महाप्रभु - रहने योग्य सर्वोत्तम स्थान कौन सा है?

श्रीरामानन्द - जहाँ कहीं भी श्रीकृष्ण अपनी दिव्य लीलाएं करें।

महाप्रभु - श्रवण योग्य सर्वोत्तम विषय क्या है?

श्रीरामानन्द - श्रीराधा-कृष्ण की मधुर लीलाएं।

महाप्रभु - सर्वश्रेष्ठ उपास्य वस्तु क्या है? 

श्रीरामानन्द - श्रीराधाकृष्ण का नाम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें