सोमवार, 27 जनवरी 2014

इस दिन का एक ही मुख्य कार्य होता है……

एकादशी तिथि को 'हरिवासर' भी कहते हैं।
इस दिन का एक ही मुख्य कार्य होता है -- वो ये कि शरीर, मन , वचन व सभी इन्द्रियों को व सभी प्रकार के विचारों को भगवान श्रीहरि की प्रसन्नता के लिये उपयोग में लाना।

इसका अर्थ यह है कि हम हर संभव प्रयास करें कि इस दिन हमारे क्रिया-कलाप भगवान श्रीहरि व उनके भक्तों की प्रसन्नता के लिये ही हों। अर्थात हम हर वो कार्य करें जिससे भगवान व उनके भक्त प्रसन्न हों।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें