गुरुवार, 17 अगस्त 2017

पाकिस्तान का 1500 वर्ष पुराना श्रीहनुमान मन्दिर

इस मन्दिर की खास बात यह है कि यहाँ पर श्रीहनुमान जी की मूर्ति मनुष्य ने नहीं बनाई है। नीले व स्फेद रंग की आठ फुट बड़ी मूर्ति बहुत समय पहले इसी स्थान से प्राप्त हुई थी, जहाँ पर यह मन्दिर है।             ऐसा माना जाता है कि ऐसी स्वयं-प्रकट मूर्तियाँ बहुत शक्तिशाली होती हैं, व अपने भक्तों की मनोकामनायें पूर्ण करती हैं। मन्दिर बहुत ही सुन्दर है। इसका जीर्णिद्धार का कार्य भी चल रहा है। 

बहुत से प्रान्तों के लोग यहाँ पर आते हैं। 
Submitted by Arup Govinda das

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें