नन्द-नन्दन भगवान श्रीकृष्ण की इच्छा से व उनके निज-जन श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के कृपा-आशीर्वाद से श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ ने 30 दिन लम्बी वृज मण्डल परिक्रमा का आयोजन कुछ इस प्रकार से किया है --
श्रीवृज मण्डल परिक्रमा के शिविर --
1-मथुरा 5 Oct to 9 Oct
2- गोवर्धन 10 Oct to 16 Oct
3- बरसाना 17 Oct to 23 Oct
4- गोकुल महावन 24 Oct to 29 Oct
5- वृन्दावन 30 Oct to 5 Nov
भक्त जन बसों के द्वारा 14-15 अक्तूबर को गोवर्धन से काम्यवन, 19-20 अक्तूबर को बरसाना से नन्दगाँव तथा 22 अक्तूबर को बरसाना से ही कोसी जायेंगे।
कृपया ध्यान दें -
1) परिक्रमा के इच्छुक भक्त भक्तियुक्त अक्तूबर, 2014 को श्रीराधेश्याम आश्रम, बंगाली घाट, मथुरा में पहुँचें।
2) 4 अक्तूबर 2014 को ही अपने ठहरने-खाने-पीने व बस आदि की व्यवस्था के लिये परिक्रमा के कार्यालय में प्रतियात्री 7000/- रूपये जमा करवाकर रस्सिद व परिक्रमा का बिला (badge) ले लें।
3) वृजमण्डल परिक्रमा व गुरुपूजा में सम्मिलित भक्तों की की 4 नवम्बर को यमुनाजी के किनारे केशी घाट पर ग्रुप फोटो खींची जायेगी।
For more details please contact:
Email - bhakti.vichar.vishnu@gmail. com
'कभी मेरे घर वृज में भी आया करो'
.........को स्वीकार करें और इस वृज-मण्डल परिक्रमा में भाग लेकर भगवान की कृपा को प्राप्त करें।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें