भगवान का सुन्दर मन्दिर बनाने की जिस तरह से महिमा है, उसी प्रकार प्राचीन मन्दिर को जीर्णोद्धार करके सुन्दर बनाना भी भगवान के आशीर्वाद को लेने का सुन्दर तरीका है।
भगवान श्रीचैतन्य महाप्रभु जी ने श्रील रूप गोस्वामी और श्रील सनातन गोस्वामी जी को जो आदेश दिये थे, उनमें से एक आदेश था -- 'लुप्त तीर्थ उद्धार'।
आज हम वृन्दावन व पूरे ब्रज-मण्डल की श्रीकृष्ण लीला स्थलियों का जो दर्शन करते हैं, उसका सारा श्रेय जाता है -- श्रीचैतन्य महाप्रभु व उनके पार्षद श्रील रूप-सनातन आदि को।
हमारा 'ब्रज फाउण्डेशन' भी आज के समय में इस कार्य को बड़े सुन्दर ढंग से कर रहा है। जिसकी कुछ विडिओ सीरीज़ हम अपने वीना के पाठकों को प्रस्तुत करना चाहते हैं ।
https://www.youtube.com/ playlist?list=PLUtt-MyjoJq- fBtlwXyEIkiMB8JQHBsCV
भगवान श्रीचैतन्य महाप्रभु जी ने श्रील रूप गोस्वामी और श्रील सनातन गोस्वामी जी को जो आदेश दिये थे, उनमें से एक आदेश था -- 'लुप्त तीर्थ उद्धार'।
आज हम वृन्दावन व पूरे ब्रज-मण्डल की श्रीकृष्ण लीला स्थलियों का जो दर्शन करते हैं, उसका सारा श्रेय जाता है -- श्रीचैतन्य महाप्रभु व उनके पार्षद श्रील रूप-सनातन आदि को।
हमारा 'ब्रज फाउण्डेशन' भी आज के समय में इस कार्य को बड़े सुन्दर ढंग से कर रहा है। जिसकी कुछ विडिओ सीरीज़ हम अपने वीना के पाठकों को प्रस्तुत करना चाहते हैं ।
https://www.youtube.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें